राजद कार्यकर्ताओं ने किया आलोक कुमार मेहता का भव्य स्वागत

Satveer Singh
0

समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर विधायक सह पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के दलसिंहसराय जाने के क्रम में मुसरीघरारी स्थित एक निजी आवास पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि सूबे बिहार में महागठबंधन के पक्ष में लहर है। नीतीश सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है। आम-आवाम आशा भी निगाहों से तेजस्वी यादव को लेकर उत्साहित है तथा तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाह रही है। नीतीश सरकार हर मोर्चे पर पूर्णतः विफल है l बिहार में बेहद तेजी से बढ़ रहे अपराध की घटनाएं बेहद चिंताजनक है। बिहार में भय, भ्रष्टाचार व अराजकता का आलम है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार से लोगों का मोहभंग हो चुका है। बिहार में शासन का इकबाल खत्म हो गया है। मौके पर राजेश्वर महतो, लालबाबू महतो, जिला महासचिव मो परवेज आलम, राजेन्द्र सिंह, विजेंद्र राम, राजद किसान सेल के प्रदेश महासचिव हरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार रंभू, मो राजा आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!