अरवल भाजपा जिला कार्यालय में तिरंगा यात्रा को लेकर आयोजित एक विशेष बैठक के दौरान एक ऐतिहासिक क्षण सामने आया जब अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो. सज्जाद आलम के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय की 53 महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इन महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकल्याणकारी कार्यों और सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ने का निर्णय लिया।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिला प्रभारी सुबोध पासवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मो. तुफैल कादरी की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।
सदस्यता ग्रहण के बाद संबोधित करते हुए मो. तुफैल कादरी ने सभी नवसदस्य महिलाओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकारें सभी समुदायों के लिए काम कर रही हैं। मुफ्त राशन, आवास, आयुष्मान योजना जैसी योजनाएं सभी को लाभ दे रही हैं, बिना किसी भेदभाव के।”
उन्होंने बताया कि भाजपा का मूल मंत्र “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” अब हर वर्ग तक पहुंच रहा है और इससे अल्पसंख्यक समाज भी बड़ी संख्या में जुड़ रहा है।
बैठक में मौजूद सभी नवसदस्यों ने आगामी विधानसभा चुनाव में अरवल एवं कुर्था विधानसभा में एनडीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी भी दी गई। भाजपा जिला प्रभारी सुबोध पासवान ने बताया कि 10 से 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य देशवासियों में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को और मजबूत करना है।
बैठक में प्रमुख रूप से शामिल नेताओं में —
भाजपा जिला मंत्री सह 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के प्रभारी अमृत राज उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष रामविनय शर्मा, अजय पासवान, जिला महामंत्री संजीव कुमार, जिला उपाध्यक्ष गिरेन्द्र कुमार, संजीत सिंह, अरवल विधानसभा प्रभारी राहुल वत्स, टोनू मिश्रा, संयोजक जय साहू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चुन्नू नन्दन, महामंत्री श्रीधर शर्मा, उपाध्यक्ष कुमार अमर ज्योति, कार्यकाल मंत्री धनंजय रविदास, मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा, मनोज कुमार, भरत यादव, मुकेश भगत, रिंकू विश्वकर्मा, अखिलेश पासवान, जितेन्द्र कुशवाहा, बृजेन्द्र सिंह, संजय सिंह, जितेन्द्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह