अरवल। जिले में उत्पाद विभाग द्वारा चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। अभियान के तहत किन्जर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतापुर बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑल्टो कार से 98 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि नियमित जांच के क्रम में कार को रोका गया। गहन तलाशी में अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप मिली। मौके पर कार चालक आलोक कुमार, जो गया जिले का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया गया। वाहन को भी जब्त कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा लागू शराबबंदी कानून के तहत जिले में अवैध शराब की तस्करी और परिवहन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम लगातार अभियान चला रही है और विशेष निगरानी बनाए हुए है।
रिपोर्ट सतवीर सिंह