अरवल। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को लगातार 14वें दिन भी दमदार अंदाज़ में जारी रही। जिलेभर से जुटे कर्मचारी एकजुटता और जोश के साथ धरना स्थल पर डटे रहे। कर्मचारियों ने साफ संदेश दिया कि जब तक सरकार उनकी जायज़ मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं करती, आंदोलन रुकने वाला नहीं है।
धरना स्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने नारेबाज़ी करते हुए सरकार पर टालमटोल का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “यह लड़ाई हक़ की लड़ाई है और इसके लिए हम आख़िरी दम तक संघर्ष करेंगे।”
आज के धरना में रणविजय कुमार, उपेन्द्र कुमार, शशि भूषण प्रसाद, विजय प्रकाश, मृत्युंजय कुमार अकेला, कुन्दन कुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, तसव्वर आलम, सौरभ कुमार, नीरज कुमार, रणविजय सिंह, राज कुमार, मो. शमीम, मो. शाहिद अनवर, रणधीर कुमार गुड्डू, विकास कुमार, अमृतेश कुमार, रत्नेश कुमार, संतोष कुमार, धनंजय कुमार समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल रहे।
लगातार 14 दिनों से जारी इस हड़ताल ने जिले में प्रशासनिक कामकाज को लगभग ठप कर दिया है। आमजन को भी कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप लेगा।
रिपोर्ट सतवीर सिंह