अरवल। लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने एक आवश्यक सूचना जारी करते हुए सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान अपने दस्तावेज समय रहते संबंधित बीएलओ (BLO) के पास जमा कर दें।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है। ऐसे मतदाता जिनका नाम इस प्रारूप सूची में दर्ज है लेकिन जिन्होंने मतदाता सत्यापन फॉर्म के साथ कोई आवश्यक दस्तावेज बीएलओ को नहीं सौंपा है, वे जल्द से जल्द संपर्क कर 11 निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज जमा कर दें।
सत्येन्द्र रंजन ने स्पष्ट किया कि नाम प्रारूप मतदाता सूची में होने के बावजूद यदि दस्तावेज नियमानुसार बीएलओ के पास जमा नहीं किया गया, तो अंतिम मतदाता सूची में नाम हटाया जा सकता है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक कदम बताया और सभी नागरिकों से समय रहते कार्रवाई करने की अपील की।
उन्होंने कहा, “यह सभी नागरिकों की लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा मांगे गए दस्तावेज नियमानुसार जमा कर लोकतंत्र को मजबूत करें।”
यह जानकारी जिले भर के मतदाताओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह