अरवल। RTI BIHAR NEWS पर 29 जुलाई 2025 को प्रसारित खबर के बाद रामपुर चाय गांव, करपी थाना क्षेत्र की लापता महिला सविता देवी आज 2 अगस्त 2025 को शाम 6:00 बजे सकुशल घर लौट आई हैं। परिजनों ने जानकारी दी है कि वे देवकुंड क्षेत्र में मिलीं, जहां से उन्हें परिजन घर वापस लेकर आ चुके हैं।
परिजनों ने बताया कि देवकुंड निवासी हरीभजन जी ने महिला को देखने के बाद RTI BIHAR NEWS की खबर देखकर फोन के माध्यम से सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन तुरंत देवकुंड पहुंचे और सविता देवी को सुरक्षित घर लेकर आए।
RTI BIHAR NEWS ने इस मामले को अपनी वर्ल्ड वाइड नेटवर्क के जरिए जोर-शोर से उठाया था। हमारी टीम की सतत निगरानी, अपील और जिम्मेदार पत्रकारिता के कारण यह खबर वायरल हुई और महिला की जानकारी मिलने में सहायता मिली।
परिजनों और ग्रामीणों ने RTI BIHAR NEWS की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया की भूमिका से ही सविता देवी की सुरक्षित वापसी संभव हो सकी है। क्षेत्र में RTI BIHAR NEWS के प्रति लोगों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है।
गौरतलब है कि सविता देवी, पत्नी विष्णु देव पंडित, की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं थी और वे अचानक 29 जुलाई को बिना किसी को बताए घर से निकल गई थीं। परिजन लगातार उनकी तलाश में लगे थे और उन्होंने करपी थाना में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
RTI BIHAR NEWS के माध्यम से हमने आम जनता से अपील की थी कि मानवता के नाते महिला के बारे में जानकारी मिलने पर तुरंत संपर्क करें, और उसी अभियान के कारण यह सकुशल वापसी संभव हो पाई।
👉 RTI BIHAR NEWS के मुख्य संपादक सतवीर सिंह ने कहा कि,
"समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज़ बनना ही हमारी पत्रकारिता का उद्देश्य है। हम हर जरूरतमंद की मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
📢 RTI BIHAR NEWS – आपकी आवाज़, आपका हक़।