अरवल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) अरवल जिला इकाई की ओर से जिला संयोजक अमर कृति के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री तथा अरवल जिला प्रभारी मंत्री माननीय हरि साहनी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में जिला मुख्यालय अरवल में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई। ABVP ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार और संदेश राष्ट्र निर्माण, युवा शक्ति और मानवीय मूल्यों के संवाहक हैं। उनकी प्रतिमा स्थापित होने से जिले में युवा पीढ़ी को देश सेवा, आत्मविश्वास, कठिन परिश्रम और नैतिकता के प्रति नई दिशा मिलेगी।
जिला संयोजक अमर कृति ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के संदेश “उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत” (उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्त होने तक मत रुको) को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रतिमा का निर्माण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा अरवल की सांस्कृतिक विरासत और गौरव का प्रतीक बनेगी।
ABVP ने मंत्री जी से सकारात्मक पहल की उम्मीद जताई है और चेतावनी दी है कि यदि मांग पूरी नहीं होती तो संगठन जनजागरण अभियान चलाकर इसे जनआंदोलन का रूप देगा।
इस अवसर पर जिला सह संयोजक कंडेल अमरकांत यादव, राष्ट्रीय कला मंच जिला प्रमुख गौरव कुमार, खेलो भारत जिला प्रमुख प्रिंस राज सोनी, SFS जिला प्रमुख सोनू कुमार, आयुष कुमार, निलेश पटेल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सतवीर सिंह
