मतदाता सूची के विशेष शिविरों की जानकारी घर-घर पहुंचेगी : डीएम कुमार गौरव

Satveer Singh
0

अरवल। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के निर्देश पर अरवल विधानसभा क्षेत्र एवं कूर्था विधानसभा क्षेत्र में व्यापक स्तर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य चलाया जा रहा है। इसके तहत आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, सुधार कराने एवं अन्य जानकारियों से अवगत कराया जा रहा है।

1 अगस्त 2025 को प्रकाशित मतदाता सूची के संबंध में आम नागरिकों से अपील की गई है कि जिनका नाम किसी कारणवश छूट गया है, वे 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के होने पर 1 अक्टूबर 2025 तक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

इस संबंध में दावा एवं आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त, नाम सुधार एवं परिवर्तन हेतु फार्म-06, फार्म-07 तथा फार्म-08 का उपयोग किया जा सकता है।

जिला प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं या फिर वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मतदाता सूची में अपना नाम सही-सही दर्ज कराने और मतदान अधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से सक्रिय सहयोग की अपील की है।

रिपोर्ट सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!