अरवल। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदाता सूची अद्यतन कार्य में तेजी लाई जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार गौरव ने गुरुवार को सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (EROs) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (AEROs) के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मतदाता सूची अद्यतन को गंभीर एवं प्राथमिकता वाला कार्य बताते हुए सभी अधिकारियों को नियमित समीक्षा और सघन निगरानी का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंडों और नगर निकायों में फील्ड विजिट कर विशेष कैंपों की निगरानी करने तथा प्रपत्र 6, 7 एवं 8 में प्राप्त आवेदनों की प्रतिदिन समेकित रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा।
ज्ञात हो कि 1 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी और 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावा एवं आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। 7 अगस्त को सभी बूथ लेवल ऑफिसर (BLOs) ने बूथ लेवल एजेंट (BLAs) के साथ बैठक कर प्राप्त दावा एवं आपत्तियों की जानकारी साझा की।
जिलाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, रैंप, फर्नीचर और शौचालय जैसी Assured Minimum Facilities (AMF) सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों, बीएलओ और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समन्वय से प्रक्रिया को और प्रभावी बनाया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक नामांकन से वंचित न रहे।
रिपोर्ट सतवीर सिंह