अरवल। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में धूमधाम से झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आरसीएम परिवार द्वारा आरसीएम सेवा दिवस के अंतर्गत विभिन्न सेवा कार्य किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नंबर 13 के वार्ड पार्षद अरविंद कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर सतीश कुमार, श्यामजी, अवधेश जी, अमित जी, गजेन्द्र जी, पूनम जी, विभा जी, अंजू जी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर आदर्श नागरिक बनने की शपथ ली और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ उत्सव का दिन नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का भी अवसर है।
जय हिंद! जय भारत! जय आरसीएम! 🇮🇳
