अरवल में 5 जगहों पर चेक पोस्ट का शुभारंभ, विधानसभा चुनाव तक 24×7 रहेगी निगरानी

Satveer Singh
0

अरवल। मुख्य सचिव, बिहार के निर्देशानुसार जिले में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चेक पोस्ट स्थापित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज अरवल जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेंगन ने संयुक्त रूप से अरवल–पटना बॉर्डर (कोइरिया चौक) पर चेक पोस्ट का उद्घाटन फीता काटकर किया।

यह चेक पोस्ट अरवल–जहानाबाद–पटना बॉर्डर स्थित नगला किंग्सर चेक पोस्ट पर स्थापित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना, अपराध नियंत्रण एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना है। जिले में ऐसे 5 स्थायी चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जो आगामी विधानसभा चुनाव तक 24×7 कार्यरत रहेंगे। इन चेक पोस्टों पर जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगातार निगरानी की जाएगी।

चेक पोस्टों पर की गई विशेष व्यवस्थाएं:

1. सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि निगरानी की व्यवस्था तकनीकी रूप से सुदृढ़ हो सके।

2. चेक पोस्टों पर पुलिस बल, परिवहन विभाग, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे।

3. हर गुजरने वाले वाहन की कागजातों की जांच की जाएगी। चार चक्का वाहनों की विशेष रूप से डिक्की जांच होगी और पुराने वाहनों की हैंडलर जांच भी की जाएगी।

4. अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह चेक पोस्ट अहम भूमिका निभाएगा।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कुमारी, डीएसपी मुख्यालय हरीश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री देव ज्योति कुमार, जन संपर्क पदाधिकारी माला कुमारी, खनन इंस्पेक्टर दीपक कुमार, सरस थानाध्यक्ष मोहम्मद सलीम, समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!