अरवल। जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले में चल रहे मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत प्रारंभ मतदाता सूची के प्रकाशन पर चर्चा हुई। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि अरवल जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 5,41,748 है, जिसमें से 5,11,475 मतदाताओं का गणना प्रपत्र प्राप्त हुआ है। जिन मतदाताओं का नाम प्रारंभिक सूची में नहीं है, उनकी संख्या 30,273 है। इनमें से 12,687 मतदाताओं को हटाया गया है, जबकि 879 मतदाताओं से किसी प्रकार का संपर्क नहीं हो पाया, जिससे उनकी पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी।
विशेष रूप से अरवल–214 विधानसभा क्षेत्र में 15,110 तथा कुर्था–215 विधानसभा क्षेत्र में 15,163 मतदाताओं ने गणना प्रपत्र संबंधित शिथिलताओं या अनुपलब्ध कारणों से नहीं भरे। ऐसे मतदाताओं को अंतिम मौका दिया गया है कि वे 1 सितंबर 2025 तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना दावा व आपत्ति प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 11 दस्तावेजों की सूची में से किसी भी एक दस्तावेज के अभाव में दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके लिए संबंधित बीएलओ, एईआरओ एवं ईआरओ कार्यालयों में दस्तावेज जमा किए जा सकते हैं। जिन मतदाताओं की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है और जिन्होंने 1 अक्टूबर 2025 तक अपना नाम दर्ज नहीं कराया है, वे 6 नवंबर तक अपना नाम नामांकित करवा सकते हैं।
बैठक में ईओ/एसडीएम रंजीत कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता रत्न प्रवेश, उप निर्वाचन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार तथा जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्रीमती माला कुमारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह