अरवल। शहर के सब्जी बाजार स्थित काली मंदिर के समीप "द किंग ऑफ स्टूडेंट्स क्लब (सनातन सेवक)" द्वारा इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर पंडाल निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिसमें केवल कपड़े का काम शेष रह गया है।
मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार प्रभाकर ने बताया कि इस बार भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा का निर्माण प्रसिद्ध कलाकार द्वारा किया जा रहा है। वहीं पंडाल निर्माण पर लगभग 6 लाख रुपये की लागत दीपू टेंट हाउस, मेहंदीया द्वारा की जा रही है।
पूजा महोत्सव का शुभारंभ 27 अगस्त (बुधवार) को विधिवत पूजा-अर्चना एवं संध्या आरती से होगा। 29 अगस्त (शुक्रवार) को भव्य संध्या महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए बनारस से विशेष पंडित बुलाए जा रहे हैं। 31 अगस्त (रविवार) को हवन एवं विशेष प्रसाद भंडारे का आयोजन होगा। महोत्सव का समापन 1 सितंबर (सोमवार) को भव्य शोभायात्रा और विसर्जन के साथ किया जाएगा।
आयोजकों ने बताया कि पिछले वर्ष प्रसाद वितरण में लगभग चार लाख रुपये खर्च किए गए थे और इस बार आयोजन को और भी भव्य बनाने की तैयारी की गई है। आयोजन समिति की अध्यक्षता अमितेश कुमार उर्फ मंटू जी कर रहे हैं, जबकि उपाध्यक्ष विकास कुमार उर्फ टाइगर, सचिव संतोष कुमार, संयुक्त सचिव अमन कुमार, व्यवस्थापक गौरव चौरसिया, लाइसेंसधारी दीपक कुमार, सूचना मंत्री विमल ठाकुर, मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार प्रभाकर, सलाहकार अभिषेक रंजन एवं धर्मेंद्र सर सहित 22 अन्य सदस्य आयोजन समिति में शामिल हैं।
आयोजक – द किंग ऑफ स्टूडेंट्स क्लब (सनातन सेवक), जहानाबाद रोड, काली स्थान, अरवल। संपर्क: 9572605702, 8210287618, 7870531995, 7482955647
रिपोर्ट सतवीर सिंह