दिल्ली पब्लिक स्कूल में राखी प्रतियोगिता, बच्चों ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा

Satveer Singh
0

अरवल। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को राखी निर्माण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रभारी अलीशा कुमारी के नेतृत्व में हुआ।

प्रतियोगिता में रिया कुमारी, आकांक्षा कुमारी, सीवी कुमारी, सोनम भारती, काजल कुमारी, श्रुति कुमारी, आदित्य कुमार, साक्षी कुमारी, नंदनी कुमारी, अनन्या कुमारी, पवन कुमार, पुष्प, शिवम और अंकित सहित कई छात्रों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगे धागों, मोतियों और सजावटी सामग्री का प्रयोग कर आकर्षक राखियों का निर्माण किया।

विद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर अलीशा कुमारी ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की सृजनात्मकता को निखारने के साथ-साथ उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ते हैं। विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार ने भी प्रतियोगिता की सराहना करते हुए इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

रिपोर्ट सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!