सन्हौला भगत सिंह चौक का हाई मास्ट लाइट खराब, अंधेरे में डूब रहा चौक

Satveer Singh
0

भागलपुर जिले के सन्हौला बाजार स्थित भगत सिंह चौक पर एनटीपीसी कहलगांव द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में हाई मास्ट लाइट लगाया गया था। इस लाइट का उद्घाटन कहलगांव विधायक पवन यादव के कर कमलों से हुआ था।

स्थानीय लोगों और दुकानदारों के लिए यह हाई मास्ट लाइट काफी सहूलियत भरा साबित हुआ था। लाइट जलने पर बाजार रोशन हो उठता था, जिससे व्यापारियों को कारोबार में सुविधा मिलती थी और राहगीरों को भी आवागमन में सुरक्षा का अनुभव होता था।

लेकिन समस्या यह है कि लाइट लगने के बाद से ही यह जलने से अधिक समय बंद ही रहता है। लंबे समय से खराब पड़े रहने के कारण चौक और बाजार क्षेत्र अंधेरे में डूब जाते हैं। इससे दुकानदारों और स्थानीय राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


लोगों का कहना है कि चौक पर जब लाइट जलती है तो पूरा भगत सिंह चौक रौनक से भर जाता है, लेकिन अब अंधेरे के कारण असुविधा और असुरक्षा दोनों बढ़ गई है। अब देखना यह होगा कि खराब पड़े इस हाई मास्ट लाइट की मरम्मत कब तक कराई जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!