अरवल: अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की हड़ताल 15वें दिन भी जारी, प्रशासनिक कार्य ठप

Satveer Singh
0

अरवल। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) की अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को पंद्रहवें दिन भी पूरे जोश और जज़्बे के साथ जारी रही। धरना स्थल पर कर्मचारियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी ने एकजुट होकर साफ संदेश दिया कि “हमारे हक़ की लड़ाई अब किसी भी हाल में रुकने वाली नहीं।”

धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश भारती ने की। इस दौरान आंदोलनकारी सभा को संबोधित करते हुए उपेन्द्र कुमार, शशि भूषण प्रसाद, विजय प्रकाश, कुन्दन कुमार, तसव्वर आलम, सौरभ कुमार, रणविजय सिंह, मो. शमीम, रणधीर कुमार गुड्डू, संतोष कुमार, धनंजय कुमार और रंजीत कुमार ने सरकार की चुप्पी पर कड़ी आपत्ति जताई। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर जल्द ठोस पहल नहीं की गई तो आंदोलन और भी तेज़ और निर्णायक होगा।

कर्मचारियों का कहना है कि पंद्रह दिनों से लगातार हड़ताल चल रही है, लेकिन सरकार की उदासीनता से उनका धैर्य टूटता जा रहा है। उधर, हड़ताल की वजह से प्रशासनिक कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

धरना स्थल पर गूंजते नारे कर्मचारियों के हौसले और एकजुटता का संदेश दे रहे थे। सभी का कहना था—
“न्याय के बिना ऑफिस नहीं,
हक़ के बिना कलम नहीं!”

रिपोर्ट सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!