अरवल। जिले के सम्हरिया गांव में वर्षों से चले आ रहे भूमि विवाद में आखिरकार प्रशासन की नींद टूटी है। RTI BIHAR NEWS द्वारा लगातार आवाज उठाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कलेर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब न सिर्फ भूमि विवाद बल्कि CCTV कैमरा तोड़ने और पुलिस के सामने की गई मारपीट की भी उच्चस्तरीय जांच शुरू हो चुकी है।
CCTV तोड़ने और पुलिस मौजूदगी में मारपीट जैसे गंभीर आरोपों की जांच शुरू, पीड़ित बोला – अब दबंगों को जेल जाना ही होगा
क्या है मामला?
खसरा संख्या-3922, खाता संख्या-547 की 25 डिसमिल जमीन को लेकर पिछले 4-5 वर्षों से विवाद जारी है। पीड़ित इंद्रेश कुमार का आरोप है कि विपक्षी पक्ष जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहा है, जबकि जमीन का पारिवारिक बंटवारा पहले ही हो चुका है।
दबंगों की दबंगई:
पुलिस मौजूदगी में मारपीट
CCTV कैमरा तोड़ा गया
झूठे केस में फंसाने की साज़िश
कलेर थाना कांड संख्या 29/2023 में भी लापरवाही के आरोप
24 जुलाई 2025 को जमीन की मापी के दौरान खुलेआम कानून को चुनौती देते हुए पीड़ित परिवार से मारपीट की गई, जिसकी पुष्टि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से भी की जा रही है।
RTI BIHAR NEWS की रिपोर्ट से प्रशासन पर बढ़ा दबाव
सूत्रों के अनुसार, RTI BIHAR NEWS पर छपी रिपोर्ट के बाद जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया, और एसपी ने कलेर थाना को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी के बाद एफआईआर दर्ज हुई और जांच शुरू की गई।
इंद्रेश कुमार ने RTI BIHAR NEWS से कहा –
“अब हम चुप नहीं बैठेंगे। या तो दबंग जेल जाएं या हम मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे। RTI BIHAR NEWS ने हमारी बात सरकार तक पहुंचाई, अब हमें न्याय की उम्मीद है।”
मीडिया की ताकत: RTI BIHAR NEWS बना जनता की आवाज
सूत्रों की मानें तो जिले के वरीय अधिकारियों ने इस रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। यह दर्शाता है कि जब मीडिया जनहित में सच्चाई को उजागर करता है, तो सत्ता को भी जवाबदेह होना पड़ता है।
कार्यालय संवाददाता