अहमदाबाद से लौटते समय ट्रेन से गिरने से अभय कुमार की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

Satveer Singh
0

अरवल। अहमदाबाद में काम करने गए हसनपुर चौकी निवासी सूरजमल पासवान के पुत्र अभय कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अभय कुमार फैक्ट्री से काम कर लौटते समय ट्रेन से गिर गए, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अभय की डेड बॉडी जैसे ही उनके पैतृक गांव हसनपुर चौकी पहुंची, पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस दुखद घटना से बेहद मर्माहत हैं।

सांसद प्रतिनिधि राजू रंजन पासवान दिल्ली अपने निजी काम से गए हुए थे। उन्हें जैसे ही अभय कुमार की मौत की जानकारी मिली, वे तत्काल हर संभव प्रयास कर शव को गांव लाने की प्रक्रिया में जुट गए। उन्होंने दिल्ली से ही शव के साथ यात्रा की और गांव आकर अंतिम संस्कार की व्यवस्था करवाई। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

स्थानीय प्रशासन की ओर से भी आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं, ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान करने की मांग की है।

रिपोर्ट: सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!