अरवल। संस्कार गुरुकुल आश्रम में सोमवार को मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने विविध प्रकार की सुंदर और पारंपरिक मेहंदी डिजाइनों को अपने हाथों पर सजाया। आयोजन के दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने इस प्रकार की गतिविधियों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की ताकि उनकी प्रतिभा को और अधिक निखारने का अवसर मिल सके।
इस प्रतियोगिता का सफल संचालन शिक्षिका रीना कुमारी की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम में संस्कार गुरुकुल आश्रम के डायरेक्टर सह प्रिंसिपल दीपक कुमार की उपस्थिति विशेष रही। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल छात्राओं की रचनात्मक क्षमता को प्रोत्साहित करना था, बल्कि उनमें भारतीय परंपराओं के प्रति सम्मान और लगाव भी विकसित करना था। अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनकी मेहनत की सराहना की गई।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह