अरवल। जदयू जिला मुख्यालय, अरवल में आज जिलाध्यक्ष श्री मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों के साथ एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य 8 जुलाई 2025 को राज्यभर में चलाए जाने वाले मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने की रणनीति पर चर्चा करना था।
बैठक में तय हुआ कि अरवल जिले के सभी पंचायतों में जदयू कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली जाएगी। इस रैली का मुख्य उद्देश्य है — जिले के हर पात्र नागरिक को मतदाता सूची में शामिल कराना और यह सुनिश्चित करना कि कोई भी मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
जदयू जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा,
लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित हो। यह सिर्फ पार्टी का कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है। सभी कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचें और लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दयानंद सिंह, छात्र जदयू जिला अध्यक्ष सुजीत मौर्य, युवा जदयू जिला अध्यक्ष चंदन पटेल, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद, कुर्था प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट:- सतवीर सिंह