सहरसा/खगड़िया: शनिवार देर रात सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें मजदूरी के लिए पंजाब जा रहे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मजदूर खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबिल गांव के निवासी थे और सहरसा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर पंजाब जाने वाले थे।
जानकारी के अनुसार, मजदूर टेंपो (BR-19P-4249) में सवार होकर गांव से सहरसा रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कचरा गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार और अनियंत्रित पिकअप (BR-11GC-7771) ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो में सवार 25 वर्षीय विजय राम (पुत्र-रघुनंदन राम) और 45 वर्षीय जवाहर राम (पुत्र-केशव राम) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं।
हादसे में टेंपो में बैठे अन्य मजदूरों में से सात को गंभीर चोटें आईं, जिनका प्राथमिक इलाज सौर बाजार पीएचसी में किया गया। गंभीर रूप से घायल कुछ मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल रेफर किया गया, वहीं मामूली रूप से घायल मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
गांव में पसरा मातम
एक ही गांव के दो युवकों की मौत की खबर मिलते ही बोबिल गांव में कोहराम मच गया। रविवार को दोनों शव गांव पहुंचते ही मातम का माहौल गहरा गया। एक साथ दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। गांव में सन्नाटा पसर गया और किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला।
परिजनों का सवाल - अब गुजारा कैसे होगा?
ग्रामीण अलका देवी और सुबोध शर्मा ने बताया कि मृतक और घायल सभी गरीब परिवार से थे और मजदूरी के सहारे परिवार का जीवन चलता था। वे पंजाब में मजदूरी कर परिवार को आर्थिक सहारा देने जा रहे थे, लेकिन इस हादसे ने सबकुछ छीन लिया।
पुलिस की कार्रवाई
सौर बाजार थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है और सात घायल हैं। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। वहीं, हादसे के बाद से पिकअप चालक फरार है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।