इसुआपुर (सारण)। राजद आला कमान के आह्नान पर नए वोटर लिस्ट के बिरोध में बिहार बंद को सफल बनाने के लिए राजद तथा गठबंधन के कार्यकर्ताओं इसुआपुर में एक बैठक की. जिसमें 9 जुलाई को होने वाले बिहार बंद को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया तथा नीतियां बनाई गई.बैठक में पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय,पूर्ब जिलापार्षद चन्देश्वर राय,गीतासागर राम,मुखिया अजय राय,अमजद खान,देवानंद प्रसाद,टुनटुन हाशमी,राम अयोध्या राय,अर्जुन पंडित,चंदन आर्यन,मोहम्मद हाफिज के साथ साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
9 जुलाई के बिहार बंद को सफल बनाने के लिए महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक
जुलाई 07, 2025
0
Tags