ग्रामीण विकास सचिव ने जीविका परियोजना का किया निरीक्षण, दीदियों को दी शुभकामनाएं

Satveer Singh

अरवल। ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार के सचिव श्री शैलेश कुमार सिंह ने आज अरवल जिले का दौरा कर जीविका परियोजना के अंतर्गत चल रही गतिविधियों का निरीक्षण किया।

दौरे की शुरुआत सोनवर्षा पंचायत के बारा गांव से हुई, जहां सचिव महोदय ने गुंजन जीविका दीदी द्वारा संचालित नर्सरी का अवलोकन किया। उन्होंने नर्सरी से होने वाले रोजगार एवं आजीविका में आए बदलावों की जानकारी ली और नर्सरी के विस्तार के लिए शुभकामनाएं दीं।

इसके बाद उन्होंने सतत जीविकोपार्जन योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। धनमनियां देवी ने सब्जी उत्पादन से हुए बदलाव की कहानी साझा की, जबकि ललिता देवी और मिनता देवी ने श्रृंगार और किराना दुकान के रोजगार से मिली सफलता के अनुभव बताए। सभी ने जीविका परियोजना के लिए आभार व्यक्त किया।

सचिव महोदय ने आगे गरिमा जीविका महिला संकुल संघ का भ्रमण किया, जहां जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी ने पौधा भेंट कर स्वागत किया। दीप प्रज्वलन कर बैठक की शुरुआत की गई। बैठक में संकुल संघ की आजीविका गतिविधियों जैसे पशुपालन, कृषि, जीविका दीदी की रसोई और गैर कृषि कार्यों का अवलोकन किया गया। जीविका दीदियों ने परियोजना से जुड़ने के बाद आए सकारात्मक बदलावों को साझा किया।

सचिव महोदय ने सभी दीदियों को अधिक से अधिक रोजगार सृजन के लिए प्रेरित किया और लखपति बनने की शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर जिला उपविकास आयुक्त शैलेश कुमार, DRDA निदेशक रितेश कुमार, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) अतुल कुमार पांडेय, प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन, सहित अन्य अधिकारी एवं जीविका टीम के सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट: सतवीर सिंह 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top