अरवल। करपी प्रखंड के बेलखारा गांव के रहने वाले CISF जवान विजय कुमार (10 बैच) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विजय कुमार रांची एयरपोर्ट पर पदस्थापित थे और कुछ दिनों की छुट्टी बिताने के बाद शनिवार को अपनी ड्यूटी जॉइन करने के लिए निजी बुलेट बाइक से जा रहे थे।
रास्ते में झारखंड के GT रोड बॉर्डर पर उनकी बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पैतृक गांव बेलखारा में मातम का माहौल है। ग्रामीणों और परिजनों ने शहीद जवान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व सैनिक अरुण कुमार यादव और समाजिक कार्यकर्ता अरवल ने कहा कि विजय कुमार न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का कारण थे। उनका जाना अपूरणीय क्षति है।
#जय_हिंद #विनम्र_श्रद्धांजलि
रिपोर्ट: सतवीर सिंह