पत्रकारों के मान-सम्मान में ऐतिहासिक फैसला: नीतीश सरकार ने बढ़ाई पेंशन राशि

Satveer Singh
0

अरवल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के हित में एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की है। अब पात्र पत्रकारों को ₹6000 की जगह ₹15000 प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। वहीं, पेंशनधारी पत्रकार की मृत्यु होने पर उनके आश्रित पति/पत्नी को ₹3000 की जगह ₹10000 प्रति माह पेंशन दी जाएगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फैसले को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता का प्रतीक माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने हमेशा निडर होकर समाज और जनहित की आवाज उठाई है, इसलिए उनकी सेवा निवृत्ति के बाद सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।

अरवल जदयू परिवार की ओर से बधाई
अरवल जदयू परिवार ने इस निर्णय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी और सभी पत्रकार बंधुओं को शुभकामनाएं दीं। जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि यह कदम न केवल पत्रकारों के जीवन में गरिमा लाता है, बल्कि लोकतंत्र को भी सशक्त करता है।

जदयू प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि नीतीश कुमार हर वर्ग की पीड़ा समझते हैं, और यह निर्णय एक ऐतिहासिक पहल है। जिला प्रवक्ता चांद मलिक ने कहा कि इस कदम से पत्रकारों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और समाज को निष्पक्ष जानकारी देने का कार्य और मजबूत होगा।

शामिल प्रमुख नेता:
रामकिशोर वर्मा, दयानंद सिंह, साकेत कुमार (गुड्डू शर्मा), सुनील सिंह, परमानंद सिंह, विजय सिंह, सुजीत मौर्या, अशोक रविदास, चंदन पटेल, संजय निषाद, जितेंद्र कुशवाहा, पुष्पा कुमारी, अजहर अंसारी, अंसारउल हक, मिथलेश कुशवाहा, केडी सिंह, रणधीर पटेल, पिंटू निषाद, रामसुंदर सिंह और रामप्रवेश सिंह समेत कई जदयू नेताओं ने बधाई दी।

अरवल जदयू परिवार ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगे भी जनहित में ऐसे संवेदनशील और प्रभावी निर्णय लेते रहेंगे।

रिपोर्ट: सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!