पूर्व सैनिकों ने मनाया कारगिल विजय दिवस, दहेज मुक्त समाज का लिया संकल्प

Satveer Singh
0

अरवल। सैनिक भवन में कारगिल विजय दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने कारगिल युद्ध की वीरता गाथा को अपनी जुबान से बयां किया। कारगिल युद्ध में शामिल रहे पूर्व सैनिक चन्द्रभूषण सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को अपने साहस और पराक्रम से नाकाम किया।

कार्यक्रम का आयोजन बी.आर. जनसेवा फाउंडेशन के बैनर तले किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक शामिल हुए। फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि संगठन का उद्देश्य हर जिले में पूर्व सैनिकों को जोड़ना है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। उन्होंने कहा कि "हमारा संकल्प है दहेज प्रथा को समाप्त करना। यदि विकसित बिहार बनाना है तो सबसे पहले दहेज प्रथा को जड़ से खत्म करना होगा।"

इस अवसर पर संगठन का विस्तार करते हुए अरवल जिलाध्यक्ष के रूप में रजनीश उपाध्याय को मनोनीत किया गया। साथ ही रामपुकर चौधरी को सचिव, विवेक कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम में सुरेंद्र प्रसाद सिंह, संजय प्रकाश, संजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(2)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top