रामपुर चाय से लापता महिला की खोज में परिवार बेहाल, मदद की अपील

Satveer Singh
0

अरवल। जिले के करपी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चाय गांव की एक महिला 29 जुलाई 2025 को अचानक घर से लापता हो गई हैं। लापता महिला का नाम सविता देवी है, जो विष्णु देव पंडित की पत्नी हैं। परिजनों के अनुसार, सविता देवी की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं थी और वे बिना किसी को बताए घर से निकल गईं।

परिवारजन लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। परिजन काफी परेशान हैं और आम जनता से अपील कर रहे हैं कि यदि किसी को सविता देवी के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वे तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें:

📞 9310667033 / 9006816305 / 9771120649

परिवार ने बताया कि सविता देवी के लापता होने की सूचना स्थानीय थाना करपी में भी दे दी गई है। अगर किसी ने उन्हें देखा है या कोई जानकारी है, तो कृपया आगे आकर मदद करें।

टीम RTI BIHAR NEWS आपसे अपील करती है कि मानवता के नाते इस खबर को अधिक से अधिक साझा करें और लापता महिला को घर पहुंचाने में परिवार की सहायता करें। 🙏

रिपोर्ट: सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!