अरवल में जदयू द्वारा अल्पसंख्यक संवाद का आयोजन, नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का किया आह्वान

Satveer Singh
0
अरवल। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) द्वारा मंगलवार को अरवल सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव ने की।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्होंने बिहार के मुस्लिम समुदाय के हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने कहा, “कब्रिस्तानों की घेराबंदी हो, मदरसों में मौलवियों का मानदेय बढ़ाना हो या अन्य योजनाएं – नीतीश कुमार ने मुसलमानों की भलाई के लिए हमेशा आगे बढ़कर काम किया है।”

मिथिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं और मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद सदस्य ह़री अनवर ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में न केवल बिजली और सड़कों का विकास किया, बल्कि एक ऐसा समावेशी समाज भी बनाया जिसमें हिंदू-मुसलमान सभी को समान दृष्टि से देखा गया।

ह़री अनवर ने कहा, “नीतीश कुमार ने जो कार्य अल्पसंख्यक समुदाय के लिए किए हैं, वह अब तक किसी भी सरकार ने नहीं किए। यदि इस बार अवसर चूक गया तो फिर से 2005 से पहले जैसा माहौल लौट सकता है। इसलिए यह मौका नहीं गंवाएं।”

कार्यक्रम में प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल, प्रदेश सचिव मंजू देवी, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मौलाना अमर नूरानी समेत जदयू के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!