अरवल। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री रुबेल रविदास का मंगलवार को अरवल सर्किट हाउस में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ गई।
स्वागत समारोह में भाजपा कोसी प्रमंडल क्षेत्रीय सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय, जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य अजय पासवान एवं भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा भाजपा नेता विकास कुमार यादव सहित कई प्रमुख हस्तियों ने अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर रविदास का सम्मान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अनुसूचित जाति आयोग की भूमिका को समाज के वंचित वर्गों की आवाज़ बताया। उन्होंने रुबेल रविदास के सामाजिक अनुभव, संघर्षशील नेतृत्व और समर्पण की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि उनके कार्यकाल में दलित समुदाय को न्याय और अधिकार सुनिश्चित होंगे।
अपने संबोधन में रुबेल रविदास ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और कहा कि आयोग का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाना है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे समाज के हक और सम्मान के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे।
समारोह के दौरान सामाजिक समरसता, समान अवसर, और अधिकारों की रक्षा जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह