रोहतास: टोल प्लाजा पर खड़े कंटेनर से मिला यूपी के चालक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Satveer Singh
0
रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के सासाराम टोल प्लाजा के समीप गुरुवार को एक खड़े कंटेनर में चालक का शव मिला है। कंटेनर का रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 38 वाई 7903 है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चालक उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के निजामुद्दीन हैदरगंज निवासी सुखलाल के 48 वर्षीय पुत्र सोमलाल बताया जा रहा है। इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह ट्रक मालिक उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के ज्योतिबाफुले नगर निवासी शौकीब अहमद ने शिवसागर थानाध्यक्ष को फोन कर कहा कि कंटेनर गुजरात के भुज से पेट्रो केमिकल लोड कर कोलकाता के लिए निकला था। एक जुलाई को ड्राइवर से बातचीत हुई। उसके बाद से ड्राइवर से संपर्क नहीं बन पाया। कंटेनर का जीपीएस लोकेशन ट्रैक करने पर गाड़ी शिवसागर टोल प्लाजा के पास खड़ा बता रहा है। पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर वाहन कि जब जांच की गई तो केबिन के अंदर से चालक का शव बरामद हुआ। इसके बाद शव को कंटेनर से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम लाया गया है। हालांकि, उन्होंने बताया कि मौत के कारण परिजनों से पूछे जाने पर बताया कि मृतक रक्तचाप की बीमारी से ग्रसित था। उसका इलाज भी चल रहा था। इससे प्रतीत हो रहा है कि उसकी मौत बीमारी से हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के आने पर उनका बयान अंकित किया जायेगा। प्रथम दृष्टिया जांच में किसी अनहोनी के आशंका नहीं पाई गई, विस्तृत जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top