गायब छात्रा के घर पहुंचे विधायक, परिजनों से मिलकर लिया घटना की जानकारी

Satveer Singh
0

समस्तीपुर। विगत दिनों समस्तीपुर प्रखंड के पाहेपुर शम्भुपट्टी की छात्रा मोनिका कुमारी दरभंगा कॉलेज जाने के क्रम में लापता हो गई थी। जिसकी जानकारी मिलने स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन पाहेपुर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद विधायक ने दरभंगा के पुलिस उप महानिरीक्षक तथा दरभंगा के सिटी एसपी को फोन करके अब तक पुलिस द्वारा कोई ठोस पहल नहीं करने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि इस ओर जल्द से जल्द आवश्यक पहल किया जाय। पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने अपेक्षित पहल करने का भरोसा विधायक को दिलाया। विधायक ने कहा कि इस मामले में पुलिस पूर्णतः संवेदनशून्य व विफल है। जल्द अपेक्षित पहल नहीं होने पर बिहार के पुलिस महानिदेशक से मिलकर ज्ञापन दिया जाएगा एवं आंदोलन भी किया जाएगा। मौके पर जिला पार्षद हेमंत कुमार यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुमार निराला, राजद प्रखंड महासचिव संदीप सरकार तथा समाजसेवी मो तौफीक उमर मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top