भागलपुर/शाहकुंड थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। चचेरा ससुर शंभू यादव ने चचेरा बहू को कमरे में बंद कर लाठी से जमकर पीटा। स्थानीय लोगों की मदद से संजू देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाह कुंड लाया गया ।जहां उनके उपचार चल रही है। सूचना पर शाहकुंड थाना पुलिस पहुंचकर ससुर के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई है। बता दे की संजू देवी के पति बाहर मजदूरी कर ने गया है। इसी का मौका उठाकर शंभू यादव ने उसको जमकर पीटा। शाहकुंड थाना अध्यक्ष मैं बताया है कि मामले की जांच की जा रही है।
शाहकुंड थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर में चचेरा ससुर ने चचेरा बहू को कमरे में बंद कर पिटा।
जुलाई 04, 2025
0
Tags