बिहार आईडिया फेस्टिवल का आयोजन, स्टार्ट-अप से जुड़ी दी गई जानकारी

Satveer Singh
0

अरवल। दिनांक 25 जुलाई 2025 को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, मेहन्दिया अरवल में उद्योग विभाग के तत्वावधान में बिहार आईडिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने किया।
डीएम कुमार गौरव ने कहा कि स्टार्ट-अप किसी भी राज्य की आर्थिक प्रगति और बेरोजगारी उन्मूलन में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि BITS Pilani इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने ड्रोन तकनीक विकसित की थी, जिसका इस्तेमाल आज भारत द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध ऑपरेशन सिंधु में किया गया।

उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे कार्यक्रमों से अभियांत्रण महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई के छात्र-छात्राओं में नए इनोवेटिव आइडियाज पर काम करने की प्रेरणा मिलेगी। अच्छे आइडियाज को तकनीकी सहयोग के साथ बिजनेस में बदलने का अवसर दिया जाएगा, जिससे निवेश बढ़ेगा, रोजगार सृजन होगा और बेरोजगारी दूर होगी।

जीरो लैब पटना की टीम ने स्टार्ट-अप को लागू करने के तरीकों और लाभों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में स्टार्ट-अप से जुड़े सफल उद्यमी उज्ज्वल कुमार (Plastic Fuel Technology) और सोनू कुमार (Koen Ventures India) ने अपने अनुभव साझा किए।

मौके पर जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि, महाविद्यालय के प्राचार्य, संकाय सदस्य एवं लगभग 350 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!