अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव ने आज जीएनएम कॉलेज अरवल में आयोजित लैम्प लाइटिंग, शपथ ग्रहण एवं कैपिंग समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि “आज आप कक्षा से निकलकर सेवा के वास्तविक क्षेत्र में कदम रख रही हैं। जो दीपक आपने जलाया है, वह केवल रोशनी का प्रतीक नहीं है, बल्कि सेवा, करुणा और ज्ञान की ज्वाला है। जो शपथ आपने ली है, वह बीमारों की सेवा करने, जीवन की रक्षा करने और अपने पेशे की मर्यादा बनाए रखने का आजीवन संकल्प है। जो कैप आपने पहनी है, वह सम्मान और जिम्मेदारी का प्रतीक है। इसे सिर्फ पोशाक का हिस्सा न समझें, यह भरोसे की निशानी है कि जब कोई मरीज आपको देखेगा तो उसमें आशा और विश्वास जागेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि “नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं है, यह सेवा धर्म है। इसमें लंबी ड्यूटी, भावनात्मक चुनौतियां होंगी, लेकिन आपकी मुस्कान, सेवा और सहानुभूति कई जिंदगियों में आशा की किरण बन सकती है। आशा करता हूं कि आप सभी अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा से करेंगी।”
इस मौके पर सिविल सर्जन, जीएनएम कॉलेज के प्रिंसिपल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट: सतवीर सिंह