अरवल। जिले में लगातार बिजली की समस्या को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने जिला पदाधिकारी कुमार गौरव को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुर्था, करपी और वंशी सहित कई क्षेत्रों में बिजली की गंभीर समस्या बनी हुई है, जिसके चलते किसानों को धान की रोपाई में भारी कठिनाई हो रही है।
उन्होंने बताया कि खेतों में सिंचाई के लिए समुचित पानी उपलब्ध नहीं होने से कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वहीं रात्रि के समय बिजली कटने से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने इसे बिजली विभाग की लापरवाही करार देते हुए कहा कि एनडीए सरकार किसानों, छात्रों और नौजवानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन कुछ पदाधिकारियों की उदासीनता से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
जिलाधिकारी कुमार गौरव ने आश्वासन दिया कि बिजली की समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा और जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री संजीव कुमार भी उपस्थित रहे।