0
Translate
Home  ›  बिहार समाचार

जलजमाव से राहत और बुनियादी सुविधाओं के लिए तेजी से कार्य

"अरवल। नगर परिषद अरवल द्वारा विभिन्न वार्डों में जलजमाव की समस्या दूर करने और आम जनता की सुविधा के लिए कई विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं।"


अरवल। नगर परिषद अरवल द्वारा विभिन्न वार्डों में जलजमाव की समस्या दूर करने और आम जनता की सुविधा के लिए कई विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं।

वार्ड संख्या 14: फरीदाबाद चौक के पास नाला की साफ-सफाई कराई गई। साथ ही कर्बलाह मैदान के पास नया नाला डालकर रास्ता निर्माण कार्य किया जा रहा है ताकि जलजमाव की समस्या खत्म हो सके। इस दौरान ग्रामीणों से अन्य समस्याओं पर भी बातचीत की गई।

वार्ड संख्या 20: ग्राम कागजी मोहल्ला में नाली की सफाई कराई गई। वहीं, मिडिल स्कूल के पास रोड़ा और छाई बिछाकर रास्ते की मरम्मत की गई, ताकि छात्र-छात्राओं को स्कूल आने में कोई असुविधा न हो।

वार्ड संख्या 22: बैदराबाद जनता बाजार में दुकानदारों और आमजनों के लिए पानी पीने हेतु वाटर कूलर की स्थापना कराई गई।

वार्ड संख्या 23: ग्राम ओझा बीघा में जलजमाव से खराब हुए रास्ते को रोड़ा, छाई और मिट्टी भरकर मरम्मत किया जा रहा है।

इन सभी कार्यों की निगरानी पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद अरवल एवं इंकलाबी नौजवान सभा (RYA) जिला सचिव रामाकांत कुमार टुन्ना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद अरवल का लक्ष्य है कि शहर की हर समस्या का समाधान समय पर किया जाए।

रिपोर्ट: सतवीर सिंह 
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS