जन सुराज पार्टी की बिहार बदलाव जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, अरवल में व्यवस्था परिवर्तन का संकल्प

Satveer Singh
0

अरवल: जन सुराज पार्टी ने 25 जुलाई 2025 को शहर तेलपा स्थित क्लासिक मैरेज हॉल में बिहार बदलाव जनसभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के राज्य कोर कमेटी सदस्य एवं संभावित प्रत्याशी रंजय कुमार यादव ने की। इस जनसभा में मगध प्रमंडल चुनाव अभियान समिति के संयोजक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमजद हुसैन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिला प्रभारी डॉ. श्यामानंद शर्मा समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ ने सभा को ऐतिहासिक बना दिया।

सभा को संबोधित करते हुए रंजय कुमार यादव ने कहा कि जन सुराज पार्टी किसी को हराने नहीं, बल्कि जनता के सहयोग से अपनी जीत सुनिश्चित करने और व्यवस्था परिवर्तन के लिए मैदान में उतरी है। उन्होंने कहा कि अरवल के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और रोजगार की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि अरवल की जनता ने वर्षों तक एनडीए और महागठबंधन को मौका दिया, लेकिन जिले में शिक्षा सुधार, किसानों की सिंचाई और नहरों तक पानी पहुंचाने का कार्य नहीं हुआ।

उन्होंने कहा, “जाति-पांति से ऊपर उठकर हमें प्रेम और भाईचारे के साथ विकास की राह पर चलना होगा। जनता ही मालिक है और विकास की हर योजना जनता की राय से बनेगी।” रंजय यादव ने पलायन रोकने, शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, वित्त रहित महाविद्यालयों को स्थायी मान्यता देने और किसानों के लिए खाद-बीज की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने का वादा किया।

मुख्य अतिथि अमजद हुसैन ने पार्टी के एजेंडा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रशांत किशोर की सोच और नीति के अनुसार भ्रष्टाचार, घूसखोरी और खराब शिक्षा प्रणाली को समाप्त करना ही पार्टी का संकल्प है। उन्होंने घोषणा की कि बुजुर्गों को ₹2000 पेंशन, महिलाओं को 4% ब्याज पर ऋण और 15 साल तक के बच्चों को मुफ्त व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी।

जिला प्रभारी डॉ. श्यामानंद शर्मा ने कहा कि किसानों को मनरेगा मजदूरों से जोड़ने, शराबबंदी कानून में हो रहे दुरुपयोग को खत्म करने और जनप्रतिनिधियों के अधिकारों को बहाल करने के लिए पार्टी संघर्ष करेगी। राज्य कोर कमेटी सदस्य नंदकिशोर यादव ने सरकार से भूमिहीनों को जमीन और जाति जनगणना के आधार पर घोषित आर्थिक सहायता के क्रियान्वयन पर जवाब मांगा।

सभा में जिला अध्यक्ष अशोक पासवान, महिला जिला अध्यक्ष अलकनंदा, युवा जिला अध्यक्ष अविनाश मिश्रा सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन करपी प्रखंड अध्यक्ष बैजू प्रसाद अकेला ने किया।

जन सुराज पार्टी ने अरवल से बिहार में बदलाव की नींव रखने का संकल्प लिया है और जनता से अपील की है कि वह जाति-धर्म से ऊपर उठकर विकास के लिए वोट करें।

रिपोर्ट: सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(2)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top