बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने सोमवार को घोषणा की कि राज्य के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन राशि में भारी बढ़ोतरी की जाएगी।
नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए कहा,
“बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को पहले के 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये प्रति माह पेंशन देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने पर उनके आश्रित पति या पत्नी को पहले की 3 हजार रुपये की जगह अब 10 हजार रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और समाज में उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी सुविधाओं का ख्याल रखती रही है, ताकि वे निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानजनक जीवन जी सकें।