0
Translate
Home  ›  बिहार समाचार

अधिवक्ता हरि नारायण मलिक के निधन पर अधिवक्ताओं ने जताया शोक, मौन रख दी श्रद्धांजलि

"समस्तीपुर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में मंगलवार को अधिवक्ता हरि नारायण मलिक के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।"


समस्तीपुर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में मंगलवार को अधिवक्ता हरि नारायण मलिक के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 5 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

ज्ञात हो कि अधिवक्ता हरि नारायण मलिक का मंगलवार को निधन हो गया था। शोक सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं ने उनके निधन को अधिवक्ता समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

शोक व्यक्त करने वालों में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विश्वनाथ राय, पूर्व सचिव अरुण कुमार सिन्हा उर्फ पप्पू बाबू, अकबर रजा, मो. मेराज, परमानंद लाभ, अशोक कुमार, अवधेश कुमार, रवि शंकर चौधरी, विमल किशोर राय, किरण सिंह, शिवचंद्र राय, अरुण कुमार चौधरी, मुकेश कुमार सिंह, पंकज कुमार, कैलाश राय, नगीना प्रसाद, जय राम, उमानंद हरहर समेत अनेक अधिवक्ता शामिल रहे।
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS