0
Translate
Home  ›  बिहार समाचार

एनएसयूआई का जीडी कॉलेज में अनिश्चितकालीन धरना जारी, उग्र विरोध प्रदर्शन

"बेगूसराय। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा जीडी कॉलेज परिसर में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।"


बेगूसराय। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा जीडी कॉलेज परिसर में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। संगठन ने महाविद्यालय को पूरी तरह बंद रखते हुए उग्र विरोध प्रदर्शन किया।

धरने का नेतृत्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. संजय चौधरी द्वारा जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राम अवधेश कुमार का स्थानांतरण किया गया है। एनएसयूआई ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कुलपति को धन्यवाद दिया।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने टायर जलाकर विरोध जताया और प्रशासन के प्रति नाराज़गी जाहिर की। जिला अध्यक्ष राजा कुमार ने चेतावनी दी कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को सड़क से सदन तक ले जाया जाएगा।

इस मौके पर एनएसयूआई के सचिव पवन, उपाध्यक्ष मुरारी आदित्य, महासचिव गोपाल कुमार चौधरी, कॉलेज अध्यक्ष श्याम सुंदर कुमार, अंकित कुमार, प्रिंस कुमार, रोहित कुमार, सौरव कुमार, राजन कुमार, दीपक कुमार, समीर कुमार सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS