छपरा। सारण पुलिस ने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो भाइयों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 808.31 ग्राम सोने के गहने, 1060.10 ग्राम चांदी के आभूषण और 53.30 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामद संपत्ति की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।
सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में इंदिरा आवास और लोन पास कराने के नाम पर दो संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा महिलाओं से जेवर उतरवाने की सूचना मिली। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अपने को एनजीओ सदस्य बताकर महिलाओं को सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देते थे। गरीबी का दिखावा करने के बहाने फोटो खींचने की बात कहकर वे महिलाओं से जेवर उतरवा लेते और मौका पाकर फरार हो जाते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार और राकेश कुमार, पिता-शिवनाथ राम, निवासी नकाश चौक श्रीरोड, थाना नगर, जिला वैशाली के रूप में हुई है। इनके खिलाफ जलालपुर, गड़खा, मढ़ौरा, अवतारनगर सहित कई थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने दोनों के निशानदेही पर विशेष टीम बनाकर छापेमारी की और भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहने और नकदी बरामद की। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लगातार विभिन्न जिलों में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
एसपी ने महिलाओं से अपील की कि वे ऐसे लोगों के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या डायल 112 पर दें। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत कठोर सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
गिरफ्तारी में शामिल विशेष टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है।