बेलगाम अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या, बढ़ते अपराध से दहला सारण
"छपरा (सारण)। जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई"
छपरा (सारण)। जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
मृतक की पहचान गड़खा निवासी सुदर्शन मांझी के 35 वर्षीय पुत्र लव कुश मांझी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह गांव में ताड़ी बेचने का काम करता था और इसी को लेकर विवाद के बाद अपराधियों ने उसे गोली मार दी।
घटना की जानकारी मिलते ही गड़खा थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। हालात बिगड़ते देख सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। समाचार प्रेषण तक घटनास्थल पर तनाव बना हुआ था और पुलिस लोगों को शांत कराने में जुटी थी।
उधर, जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से आम जनता में भय और असंतोष का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो लोग सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।