छपरा (सारण)। सारण जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान अपने अंतिम चरण में है। अब तक जिले के 31 लाख 34 हजार 108 निर्वाचकों में से 28 लाख 60 हजार 728 (91.28%) के एन्यूमरेशन फॉर्म डिजिटाइज किए जा चुके हैं। शेष केवल 8,686 फॉर्म (0.27%) अपलोड किए जाने बाकी हैं, जिसे अगले एक दिन में पूरा करने का लक्ष्य है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार एक अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उसी दिन से एक सितंबर तक दावा-आपत्ति की प्रक्रिया चलेगी, जिसमें पात्र मतदाता अपने नाम जुड़वा सकते हैं या गलत प्रविष्टियों में सुधार करा सकते हैं।
अब तक के आंकड़ों के मुताबिक:
कुल निर्वाचक – 31,34,108
डिजिटाइज्ड फॉर्म – 28,60,728
संभावित मृत – 89,643
संभावित स्थायी रूप से स्थानांतरित – 1,07,927
दोहरी प्रविष्टि – 25,807
शेष फॉर्म – 8,686
जिला प्रशासन ने बताया कि अब तक 6683 बीएलए, 9117 वालंटियर्स, 3039 बीएलओ और 304 बीएलओ सुपरवाइजर सहित पूरी चुनावी मशीनरी कार्य को अंतिम रूप देने में जुटी है।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों से भी अपील की है कि वे अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से बीएलओ को सहयोग करें, ताकि कोई पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 अगस्त से दावा-आपत्ति की प्रक्रिया शुरू होगी और पूरा एक माह (1 सितंबर तक) का समय मिलेगा। इससे सभी पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जाने और त्रुटियों को सुधारने का अवसर मिलेगा।