समस्तीपुर। कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (Union RSETI) के तहत शुक्रवार को दिव्यांग युवाओं के लिए 30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए शिक्षित बेरोजगार दिव्यांग युवाओं ने हिस्सा लिया।
संस्थान के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह और संकाय सदस्य श्रवण कुमार झा ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को मोबाइल रिपेयरिंग से संबंधित तकनीकी ज्ञान विशेष प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें नाश्ता और भोजन की व्यवस्था संस्थान की ओर से की गई। एक सत्र में 30 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण देने का प्रावधान है।
कार्यक्रम में रूपमती कुमारी, शुभम सिंह और बिट्टू भारती ने सक्रिय सहयोग किया। प्रशिक्षणार्थियों में कमलेश राय, विकास कुमार सहित अन्य प्रतिभागियों ने बताया कि यह प्रशिक्षण स्वरोजगार के लिए बेहद लाभदायक है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षक सरल तरीके से पढ़ाते हैं और प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित करते हैं, जिससे सीखना आसान हो जाता है।
संस्थान का उद्देश्य दिव्यांग युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है।