युवा आयोग गठन का निर्णय ऐतिहासिक और स्वागत योग्य कदम : सत्येन्द्र रंजन

Satveer Singh
0
युवा आयोग गठन का निर्णय ऐतिहासिक और स्वागत योग्य कदम : सत्येन्द्र रंजन
लोजपा (रामविलास) ने प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चिराग पासवान का जताया आभार

अरवल। बिहार सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए युवा आयोग गठन के निर्णय को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला कार्यालय में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने बिहार सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक और युवाओं के भविष्य को सशक्त करने वाला बताया।

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सत्येन्द्र रंजन ने कहा कि, "बिहार सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है और इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान इस मुद्दे को लंबे समय से सड़क से लेकर संसद तक लगातार उठाते रहे हैं। आज उनकी मांग पूरी हुई है। हम इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को दिल से धन्यवाद देते हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि बिहार जैसे बहुल जनसंख्या वाले राज्य में युवाओं की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए अब तक कोई स्वतंत्र मंच नहीं था। रोजगार, शिक्षा, खेल, तकनीकी विकास और अन्य क्षेत्रों में मार्गदर्शन देने वाली संस्था की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। युवा आयोग के गठन से न केवल युवाओं की समस्याएं सुनने का मंच मिलेगा, बल्कि सरकार की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी।

प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। इनमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जसीम अहमद, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र चंद्रवंशी, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख रमेश रजक, जिला उपाध्यक्ष नरेश पासवान, जिला महासचिव रमेश कुशवाहा, छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश आज़ाद और सत्यनारायण कुशवाहा प्रमुख रूप से शामिल थे।

पार्टी पदाधिकारियों ने एकमत से युवा आयोग को बिहार के युवाओं के लिए एक मील का पत्थर बताते हुए इसके प्रभावी क्रियान्वयन की अपेक्षा जताई।

रिपोर्ट :- सतवीर सिंह 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(2)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top