अरवल में मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतरण कार्यक्रम की व्यापक तैयारी

Satveer Singh
0

अरवल। राज्य सरकार की ऐतिहासिक पहल के तहत दिनांक 11 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 10:30 बजे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को नवीन दर पर डीबीटी के माध्यम से पेंशन अंतरण किया जाएगा। इस अवसर पर पूरे राज्य में वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें अरवल जिला भी सक्रिय रूप से भाग ले रहा है।

बता दें कि राज्य सरकार ने पेंशन की राशि को जून 2025 से 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दिया है, जो कि एक ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी निर्णय है। मुख्यमंत्री स्वयं इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, जिसका सीधा प्रसारण टीवी, लैपटॉप व स्मार्टफोन के माध्यम से जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत और राजस्व ग्राम स्तर तक देखा और सुना जा सकेगा।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं, जिसकी कार्यवाही अरवल जिला को प्राप्त हुई है। कार्यक्रम के दौरान कम से कम 60 प्रतिशत पेंशनधारियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अरवल जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित किया जाएगा, जबकि प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालयों में संपन्न होंगे। जिला स्तर पर माननीय प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन अपेक्षित है।

जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि वे सभी संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम की सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण कराएं।

यह कार्यक्रम न केवल आर्थिक सहयोग बल्कि सामाजिक समावेश की दिशा में भी एक मजबूत कदम है, जिससे लाखों पेंशनधारियों को सीधे लाभ मिलेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(2)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top