सीआईएसएफ जवान विजय पासवान की सड़क दुर्घटना में मौत, अरवल विधायक ने जताया गहरा शोक

Satveer Singh
0

अरवल। बेलखारा निवासी सीआईएसएफ के जवान विजय पासवान की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत पर भाकपा माले विधायक महानंद सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार, विजय पासवान छुट्टी समाप्त होने के बाद अपने ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

खबर मिलते ही विधायक महानंद सिंह पटना से सीधे शहर तेलपा थाना पहुंचे, जहां उन्होंने पार्थिव शरीर को रिसीव किया और गांव तक साथ रहे। अंतिम संस्कार में हजारों लोग मौजूद थे। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोग गगनभेदी नारों—“विजय कुमार अमर रहें, भारत माता की जय, वंदे मातरम”—के साथ उन्हें अंतिम विदाई दे रहे थे।

विधायक ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि विजय पासवान गांव के मेधावी नौजवान थे, जिन पर गांव को गर्व था। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि शहीद जवान के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, तथा उनके दो छोटे बच्चों की शिक्षा का संपूर्ण खर्च सरकार वहन करे।


इसके अलावा विधायक ने शहर तेलपा में ठनका से घायल हुए रविदास जाति के आधा दर्जन लोगों का हालचाल लिया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। साथ ही कई अन्य परिवारों से मिलकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।


इस मौके पर राजद नेता घनश्याम वर्मा, भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य रविंद्र यादव, नंदकिशोर कुमार, गोपाल सिंह, सुरेश ठाकुर समेत कई नेता मौजूद थे।


रिपोर्ट: सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!