जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों का विरोध, निर्माण नहीं हुआ तो आंदोलन की चेतावनी

Satveer Singh
0

नगरा। प्रखंड क्षेत्र के मानपुर गांव एवं आसपास के ग्रामीणों ने शुक्रवार को मानपुर मुख्य सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग करते हुए कहा कि यह मार्ग उर्दू प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, मस्जिद और मदरसा तक जाने का एकमात्र मुख्य रास्ता है।

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के समय यह सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो जाती है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यह सड़क करीब दस वर्ष पहले बनाई गई थी, लेकिन अब इसकी स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। कई हिस्सों में तो आज तक सड़क का निर्माण भी नहीं हुआ है।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

विरोध प्रदर्शन में नफीस खान, डॉ. कफिल खान, मुंतजिर खान, शाहिद हुसैन, बाबर खान, रिजवान खान, हसमत खान, आशिफ खान, जफर खान, बाघा खान, अजमुल हक, बाबुद्दीन खान, इरफान खान, लालू खान, लड्डन खान, भोला खान, शकील खान, तैय्यब खान, सुहैल खान और एजाजुल खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!