मशरक में तीसरे दिन खेल प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल और कबड्डी में दिखा जोश

मशरक में तीसरे दिन खेल प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल और कबड्डी में दिखा जोश

Satveer Singh
0


मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता का तीसरा दिन जोश और उत्साह से भरपूर रहा। एमएसआरडी उच्च विद्यालय बहुआरा, मशरक के खेल मैदान में आयोजित इस आयोजन में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल और कबड्डी की प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। एथलेटिक्स और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का संचालन संजय कुमार सिंह तथा कबड्डी प्रतियोगिता का संचालन कुमार कौशलेंद्र ने किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रश्मि प्रकाश, बहुआरा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार मिश्रा और उच्च विद्यालय मशरक के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया और उनका उत्साहवर्धन किया। सुरक्षा व्यवस्था में मशरक पुलिस की गश्ती दल एवं सीएचसी मशरक की मेडिकल टीम पूरे दिन तैनात रही।

प्रतियोगिता परिणाम (तीसरा दिन):

एथलेटिक्स - बालिका वर्ग (14 वर्ष):

क्रिकेट बॉल थ्रो:

प्रथम: करिश्मा कुमारी (सीआरसी उच्च विद्यालय मशरक)

द्वितीय: आरती कुमारी (सीआरसी बहुआरा)

तृतीय: खुशबू कुमारी (सीआरसी मदारपुर)


लंबी कूद:

प्रथम: सिमरन कुमारी (सीआरसी उच्च विद्यालय मशरक)

द्वितीय: जूली कुमारी (सीआरसी मदारपुर)

तृतीय: प्रियांशु कुमारी (सीआरसी सेमरी)



एथलेटिक्स - बालक वर्ग:

60 मीटर दौड़:

प्रथम: फैजान मोजाहिद (सीआरसी उच्च विद्यालय राजपट्टी)

द्वितीय: राजा कुमार (सीआरसी डुमरसन)

तृतीय: रामबाबू कुमार (सीआरसी बहरौली पांडेय टोला)


600 मीटर दौड़:

प्रथम: सूरज तिवारी (सीआरसी दुमदुमा)

द्वितीय: कुंदन कुमार (सीआरसी मदारपुर)

तृतीय: पवन कुमार साहनी (सीआरसी बहरौली)



बालिका वर्ग - 600 मीटर दौड़:

प्रथम: सीता कुमारी (सीआरसी राजपट्टी उच्च विद्यालय)

द्वितीय: श्रुति कुमारी (सीआरसी बहरौली)

तृतीय: रजनी कुमारी (सीआरसी मदारपुर)


60 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग):

प्रथम: मुस्कान कुमारी (चैनपुर सीआरसी)

द्वितीय: गुंजन कुमारी (गंगौली सीआरसी)

तृतीय: मुस्कान कुमारी (सीआरसी उच्च विद्यालय राजपट्टी)


आगामी कार्यक्रम:
प्रतियोगिता के संयोजक ने बताया कि शनिवार सुबह 7 बजे मशरक थाना परिसर से साइकिल रेस की शुरुआत होगी। बालक फुटबॉल प्रतियोगिता उच्च विद्यालय मशरक के खेल मैदान में संपन्न होगी। सभी विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए पारितोषिक वितरण समारोह दोपहर बाद बीआरसी सभागार में होगा।

सफल आयोजन में इनका रहा योगदान:
प्रतियोगिता को सफल बनाने में तकनीकी अधिकारियों के रूप में शिक्षक मोहन साह, संजीव कुमार, विजय कृष्ण त्रिपाठी, रामशंकर साहनी, आनंद कुमार पटेल, हरेन्द्र कुमार तिवारी, सत्य प्रकाश, शिक्षिका प्रीति कुमारी, शिवानी सिंह, खुशबू कुमारी, नीलम साहू, राष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश कुमार, बीरेंद्र कुमार, पम्मू कुमार, नीतीश कुमार, आमिर हुसैन समेत अन्य शिक्षकों व कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।


---

#मशरकखेलप्रतियोगिता #छात्रोंकीप्रतिभा #सारणखेल #बिहारखेलविकास #AthleticsMashrakh #KabaddiCompetition #वॉलीबॉलप्रतियोगिता


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(2)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top