सुपौल। राज्य स्तरीय डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं प्रोग्रामर संघ के आह्वान पर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल का व्यापक असर जिले में देखने को मिल रहा है। प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक सरकारी कामकाज लगभग ठप हो गया है।
हड़ताल के चलते प्रमाण पत्र जारी करना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृत्ति योजना, जनकल्याणकारी योजनाओं की फीडिंग पूरी तरह बाधित हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को कार्यालयों के कई चक्कर लगाने के बाद भी मायूस लौटना पड़ रहा है।
महत्वपूर्ण शाखाएं जैसे परिवहन, ट्रेजरी, आपदा प्रबंधन, निर्वाचन, समाज कल्याण एवं जिला कार्यक्रम शाखा भी प्रभावित हैं। राजस्व, मनरेगा और जन वितरण प्रणाली समेत कई विभागों का कार्य भी रुक गया है।
हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने स्थायीकरण, समान वेतनमान और सेवा शर्तों में सुधार की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक सरकार से ठोस आश्वासन नहीं मिलता, हड़ताल जारी रहेगी।